भारतिये बैंक अपना डेटा कहा रखते हैं? Online जो डेटा प्राप्त होता है उनको किस होस्टिंग कंपनी के पास रखते हैं? क्या सरकार का खुद का सर्वर होता है?
मेरे प्यारे दोस्तों आप सब के दिमाग में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि भारत में जितने भी बैंक है चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट वो अपना डेटा रखते हैं।तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस तरह के जो भी सवाल आपके दिमाग में चल रहे हैं उन सब का जवाब। तो चलिए जानते हैं bharatiye bank apna data kaha rakhte hai?
भारतीये बैंक अपना डेटा कहा रखते हैं?
दोस्तों जैसे कि IBM एक IT Infratecture सपोर्ट सर्विस प्रोवाइड करता है जिसका हेल्प बहुत से बैंक अपने डेटा को मैनेज करने के लिए लेते है। IBM एक Technology Support Services है जो अपने क्लाइंट को बेस्ट सर्विस प्रोवाइड करता है जिसे उसकी performance अछ्छा हो सके। यह हार्डवेयर सपोर्ट सर्विस के साथ साथ सॉफ्टवेयर सपोर्ट सर्विस भी प्रोवाइड करते है। जिससे की बैंको के काम काज में कोई दिक्कत ना आए।
दोस्तों अब आपके दिमाग ये यह प्रश्न आ रहा होगा कि जो बैंक है उनके दिन भर का जो डेटा है वो कहा स्टोर करते है? या बैंको को डेटा कहा स्टोर होता है? तो आप बने रहे हमारे साथ आपको अपने सवालो का जवाब मिल जाएगा।
दोस्तों जब भी हम अपना फाइल,फोटोज, विडीओ इत्यादि जो भी होते हैं वो हम अपने लैपटॉप या पैन ड्राइव में रखते हैं। यानी की हम अपना डेटा कहीं ना कहीं स्टोर करते है। ठीक उसी तरह बड़ी बड़ी कंपनीयों या बैंकों का डेटा भी कहीं ना कहीं स्टोर होता होगा ,उसी जगह को हम डेटा सेंटर कहते हैं।
डेटा सेंटर क्या है? Data Center meaning in hindi
जिस जगह पर computing और networking से related उपकरण रखे रहते है उस जगह को डेटा सेंटर कहते हैं। यह उपकरण बड़ी मात्रा में डेटा को जमा करने और process करने के लिए उपलब्ध रहते है। यह वह सुविधा है जिसे बड़ी कम्पनियाँ अपने IT activity और machines को काम के वास्ते रखे रहते है।जहाँ डेटा स्टोर रहता है। यानी की जब आपको अपना डेटा स्टोर रखना पड़ता है तो आप अपने फोन,मोबाइल,लैपटॉप या कंप्यूटर जैसे उप्कर्नो का इसत्माल करते है ना ठीक उसी तरह बड़ी बिज़नेस या ऑर्गनाइज़ेशन अपना डेटा को स्टोर करने के लिए डेटा सेंटर का इसत्माल करता है।
अगर हम बात करें कि डेटा सेंटर में आखिर होता क्या है जो यह डेटा को स्टोर करता है तो चलिए जानते हैं। दोस्तों डेटा सेंटर में मुख्यत Server, Storage Subsystem, CPU, Security Device, Application Delivery Controller, Data center Processor, Network Switch, Firewall, Rauter इत्यादि होते हैं।
सर्वर मेंटेनेंस क्या होता है? Server maintenance kya hota hai
thekoshi.com |
दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या सरकारी सन्स्थानो का खुद का सर्वर होता है? ?सरकारी या प्राइवेट बैंक अपना वेबसाइट को किस होस्टिंग कंपनी पर करती है? क्या सरकार का खुद का सर्वर होता है? तो चलिए आपको एक एक करके इन सारे सवालो का जवाब देता हु। तो बने रहे हमारे साथ।
क्या बैंको का खुद का सर्वर होता है?
हां और नहीं भी। दोस्तों सबसे पहले जानते हैं सर्वर क्या होता है, सर्वर एक जगह है जहाँ पर हम अपना डेटा को स्टोर करते है। तो सरकारी बैंको या प्राइवेट बैंको का अपना खुद का सर्वर होता है। किसी का नहीं भी है सकता।लगभग सभी बैंको का खुद का सर्वर होता है है। लेकिन कुछ टेक्निकल सपोर्ट बाहरी कंपनी से लेती है।जैसे की IBM ।
अब आप सोच रहे होंगे कि होस्टिंग क्या होता है और क्या बैंको का खुद का होस्टिंग कंपनी होती है? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
होस्टिंग क्या होता है?
होस्टिंग एक तरह के सर्विस है जो हमें website को इंटरनेट पर अपलोड करने की सुविधा प्रदान करती है। होस्टिंग के लिए हमें एक पावरफुल सर्वर की भी जरुरत पड़ती है।जो हमारे वेबसाइट को 24 घंटे बिना किसी दिक्कत के उप्योग्कर्ता के लिए उपलब्ध हो।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपके सारे सवालो का जवाब इस लेख में मिल गया होगा जो भी बैंक के सर्वर या उसके होस्टिंग से था। इसमें आपने जाना की भारतीय बैंक अपना डेटा कहा रखते हैं? Online जो डेटा प्राप्त होता है। उनको किस होस्टिंग कंपनी के पास रखते हैं ? क्या सरकार का खुद का सर्वर होता है? होस्टिंग क्या है? और साथ ही ये भी जाना की सर्वर क्या होता है? और सर्वर डाउन क्या होता है?
साथ ही साथ ये भी जाना की क्या बैंको का खुद का सर्वर होता है? और सर्वर मेंटेनेंस क्या होता है? मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी ज्यादा से ज्यादा शेयर कर।
धन्यवाद।
5 टिप्पणियाँ
Bahut hi achcha jaankaari hai
जवाब देंहटाएंthank u dear
हटाएंBahut hi helpful jaankaari hair... Thank you
जवाब देंहटाएंShukriya dear
हटाएंVery useful information
जवाब देंहटाएं